दअ़वत व इर्शाद व समाज सुधार विभाग

दअ़वत व इर्शाद व समाज सुधार विभाग
नदवतुल उ़लमा के मुख्य उद्देश्यों में दअ़वत व इर्शाद है, मुसलमानों में अक़ीदों में सुधार और ग़ैर-इस्लामी रीति-रिवाजों और प्रथाओं से मुक्ति दिलाना, और गैर-मुस्लिमों में इस्लाम की सही छवि पेश करना और इस्लाम पर होने वाले हमलों और ग़लत प्रोपैगेंडों का तोड़ करना, इस विभाग का मुख्य उद्देश्य है, इस विभाग के अन्तर्गत विभिन्न क्षेत्रों में उलमा की यात्रा, धार्मिक पुस्तकों का वितरण, समाज सुधार जल्सों का आयोजन तथा दीनी कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण की व्यवस्था करना है। शहरे लखनऊ की विभिन्न मस्जिदों में क़ुरआन का दर्स और शुक्रवार को तक़रीरें भी की जाती हैं। बच्चों की शिक्षा के लिए सुबह शाम के मकतबों की स्थापना और बड़ों की धार्मिक शिक्षा के लिए मस्जिद-मस्जिद कोशिश की जा रही है।

यह विभाग बहुत ही महत्वपूर्ण है, ख़ासतौर पर वर्तमान ह़ालात में जबकि इस्लाम पर हर ओर से ह़मले हो रहे हैं, इस्लाम विरोधी अभियानों और साज़िशों का ज़ोर है।

इस विभाग के तह़त देहातों में मदरसे व मकतब भी स्थापित किये गये, और मस्जिदें भी बनवाई गईं हैं और मुसलमानों की सामाजिक सुधार तथा उनके अक़ायद व आमाल के सुधार का काम बड़े पैमाने पर अंजाम दिया जा रहा है। अलहम्दुलिल्लाह अच्छे नतीजे सामने आ रहे हैं।